कविता

Mahesh Chauhan Chiklana

अर्धांगिनी !
तुम हो अर्धांगिनी !
तुम अब आ रही हो !

तुम अब आ रही हो तो वो कौन थी ?
जो पिछले सात सालों से मेरे साथ थी
जो रतजगो का आदी बना गई ,
चैन - सुकून लूट गई ,
मुहल्ले में बदनाम कर गई ,
अपना अपना कहकर
मेरे अपनों से मुझे दूर कर गई
वो कौन थी ?

खैर अगर अर्धांगिनी तुम हो
और मेरे जीवन में आ रही हो
तो इतना जानलो
मेरे पास अब कुछ भी नहीं बचा है
जिसे तुम लूट सको |

अगर फिर भी तुम आना चाहती हो
तो मेरे खाली - कोरे जीवन में ,
तुम्हारा स्वागत है |

#अन्य


कविता

Mahesh Chauhan Chiklana

रूक-रूक के चलती,चलते-चलते रूक रही है ।
आज माथे पर कोई नस दूख रही है ।

जिसको पकड़कर फांद लेता था मैं,
उसके घर की दीवार,
बबूल की वो डाल,
आज भी उसके घर पर झूक रही है ।
आज माथे पर कोई नस दूख रही है ।

अब भी अक्सर चौंक जाता हूँ मैं,
जब देखता हूँ कि -
उसके घर की छत्त पर,
कोई गुलाबी सलवार सुख रही है ।
आज माथे पर कोई नस दूख रही है ।

रूक-रूक के चलती,चलते-चलते रूक रही है ।
आज माथे पर कोई नस दूख रही है ।

#माया / प्रेम


कविता

Mahesh Chauhan Chiklana

सुहानी धूप है,आँगन में,आओ बैठे हम
ठंड है बहुत,आँगन में,आओ बैठे हम

कब तक बैठोगी शॉल ओढ़े हुए
कब तक लादोगी स्वेटेर का बोझ
शॉल हटादो , स्वेटेर उतार दो
सुहानी धूप है,आँगन में,आओ बैठे हम
ठंड है बहुत,आँगन में,आओ बैठे हम

कुछ खट्टी ईमलीयां लाया हूँ
कुछ कच्चे बेर भी
सुनाऊ शादी के पहले के कुछ पुराने किस्से
सुहानी धूप है,आँगन में,आओ बैठे हम
ठंड है बहुत,आँगन में,आओ बैठे हम

पहली मुलाकात से शादी तक के
तेरी यादों के वो चन्द खुल्ले सिक्के
आओ तुम्हे गिन-गिन के लोटादुँ
सुहानी धूप है,आँगन में,आओ बैठे हम
ठंड है बहुत,आँगन में,आओ बैठे हम

-- महेश चौहान चिकलाना

#माया / प्रेम


ग़नुक

Mahesh Chauhan Chiklana

सुन तो ज़रा
ओ री पनिहारन
दिल की बात
है मौसम सुहाना
थोड़ा पास तो आना

#अन्य


ग़नुक

Mahesh Chauhan Chiklana

यार मेरी ही रही होगी कोई नादानी शायद
वरना यूँ तो खत्म ना होती ये कहानी शायद

मुहल्ले का हर एक शख्श़ था दीवाना उसका
मगर हमीं पर थी उसको बिजलियाँ गिरानी शायद

अब और गम उठाने की हिम्मत ना रही
पड़ेगी उसकी निशानियाँ अब मिटानी शायद

वो मनाए ना माने,समझाए समझे ना
अब तन्हा ही गुज़रेगी अपनी जवानी शायद

बेवफा वो ही रही हो एेसा भी नहीं "महेश"
तुम्हें ही ना आई होगी कसमें-रस्में निभानी शायद

- महेश चौहान चिकलाना

#अन्य


ग़नुक

Mahesh Chauhan Chiklana

सुनो,रात पूनम के कभी आसमान भी देखना
टूटता है किस तरह चाँद का गुमान भी,देखना

सीरत क्या है,ये क्या जाने सूरत पे मरने वाले
जो कभी प्यार करना,तो फिर ईमान भी देखना

बडी अनमोल होती हैं ये बेटिया साहब
जो कभी रिश्ता करना ,तो खानदान भी देखना

जब बन ही गई है वो दुल्हन किसी गैर की"महेश"
तो फिर किस लिये उसका अरमान भी देखना

- महेश चौहान चिकलाना

#माया / प्रेम


ग़नुक

Mahesh Chauhan Chiklana

नाम हर एक घड़ी उसका बुदबुदाऊँ मैं
फिर भी ना समझे तो केसे समझाऊँ मैं

ये बात सच्ची नहीं फिर भी कितनी अच्छी है
के कम-से-कम ख्याल में तो उसका साथ पाऊँ मैं

वो ना देखे तो ना देखे मर्जी उसकी
पर काश जी भरके कभी तो उसे देख पाऊँ मैं

दिल में बसके मेरे मुझे ही रूलाए वो
ना पाऊँ साथ तो काश के उसे भूल जाऊँ मैं

खुदा के किसी भी दर से मांगे से मिल जाए अगर
तो हर एक दर पे जाके सिर अपना झुकाऊँ मैं

- महेश चौहान चिकलाना

#माया / प्रेम


ग़नुक

Mahesh Chauhan Chiklana

बेवफा मैं कहलाया उसकी बेवफाई से
प्यार तो मगर फिर भी रहा उसी हरजाई से

शर्मो हया जब छोड़ी उसने तो फिर यूँ हुआ
हुआ हूँ मैं भी रुसवा उसीकी रुसवाई से

दिन कटते नहीं और रातें लंबी लगती हैं
न जाने अब कब जी छुटेगा इस तन्हाई से

काश के अब दुबारा न कभी उससे मिलना हो
मैं भी डरने लगा हूँ अब अपनी बुराई से

- महेश चौहान चिकलाना

#उदास


कबि।थापा मगर

Kabi Thapa Magar Magar

तिम्रो याददे मलाई धेरै सताई रहन्छ किन।
जब तिम्रो साथ छोडदा मेरो मुटु धडकी रहन्छ किना।

#अन्य



कुंडलियां छंद

Mahesh Chauhan Chiklana

आती जाती छत्त पर , इतराती फिरे है |
रखती है लब पर मुझे , वो गाती फिरे है |
वो गाती है रोज , गज़लों की तरह मुझे |
वो प्यार करे रोज , पागलों की तरह मुझे |
रखें न वो कुछ ख्याल , आँखें मिलाए जाती |
करे है ताक - झाँक , गली में आती जाती |

- महेश चौहान चिकलाना

#माया / प्रेम


माया म

Symaisa Lama

तिम्रो याद नआउने नि होईन ,
अतित का दिनमा भन्दा पनि धेरै आउछ,
फरक यत्तिमात्र हो पहिलेको यादले मुहार भरि मुस्कान दिलाउथ्यो, भने अहिले को यादले अँखा भरी आँसु दिलाउछ।।

#धोका


Good hh

Vikas Vishwakarma

Good morning and will be
Good morning bglfmf

#अन्य




sudhan bhusal

Sudhan Bhusal

्रेम र जिन्दगी रहेछ होला । जिवनसाथी नभएपनि एउटा असल साथी त बन्न पाए, त्यसैमा पनि धेरै खुसी छु । जसलाई जति चाह्यो एकदिन त्यो त्यती नै टाढा हुदो रहेछ । तर पनि तिमी जहाँ जस्तोसुकै भएपनि हाँसी, खुसी रहनु ति अनमोल पलहरू यो मुटूमा सधै नै गाढा बनेर रहनेछन ।

#अन्य


love

Uttam Umesh

सधै भरि तिम्रो साथ पाय भने मैले ।।
फेरियनि सयौ जूनि मर्ने छनैन कहिले।।

#माया / प्रेम



***निर्दोष मन **

Stany Babu Prashant

निर्दोष छ योमन बूझ्ने प्रयास गरे तिम्ले !
अरूले जेभनेपनी मलाई विश्वास गरे तिम्ले!!

किन माँन्छौ सँक्का हेर कसैले केहि भन्यो भने!
म पनि त मरि दिउला मेरै निम्ति मर्यौ भने !!

प्रशान्त भाट "मधु"
क .न.पा.मूलि 1 अछाम

#माया / प्रेम


माया

Pradeep Subedi

पूरा न हुने सपना न देखाउ सानू म त तिम्रै याद मा हरपल मर्ने गर्छु!!
कहिलै पूरा हुदैन जस्तो लाग्छ भबिस्यको कुरा जस्ले सपनिमा पनि तर्सने गर्छु !!

माया गर्छु तिमिलाइ भनेर हरपल हर छेड भन्ने गर्छु!!
तिमिरै बोली सुन्नाको लागि सधै तडपिरहन्छु!!

#कालु!!

#माया / प्रेम